भारी मात्रा में शराब से लदे स्कॉर्पियो जप्त
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
खुटौना! रात्रि गश्ती के दौरान मधुबनी के खुटौना थाना पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो पर लदे भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के नेपाली शराब जप्त किया गया है। इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है खुटौना और जयनगर रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप से. जहां खुटौना पुलिस की बड़ी कारवाई देखी जा रही है। बता दें नेपाल निर्मित शराब गौरभ सौफ़ी की कुल मात्रा 2850 बोतल यानी 855 लीटर,नेपाली किंगफिशर बियर 144 बोतल यानी 72 लीटर एवं M DOWELLS NO-1 नेपाली विदेशी शराब की कुल मात्रा 18 लीटर के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर मधुबनी जिला के अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत चम्पा परजोर ग्राम निवासी सुरेश यादव का पुत्र मिंटू कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया की शराब माफियाओं के विरुद्ध खुटौना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल धराए मिंटू कुमार के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं भारी मात्रा में शराब सहित स्थल से बरामद स्कॉर्पियो पुलिस ने जप्त कर लिया गया है।