हिंदी टीवी सीरियल ‘रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई’ के तीसरे एपिसोड की शूटिंग
हिमांशु यादव की रिपोर्ट
प्रयागराज – हिट्स एंड वायरल ऑफिशियल प्रोडक्शन व जय गणेश एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणधीन, दो परिवारों के बीच उपजी पारिवारिक कहानी पर आधारित हिंदी टीवी सीरियल ‘रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के चुनिंदा लोकेशनों पर जोर शोर से की जा रही है । प्रयागराज के जाने माने राइटर एंड डायरेक्टर सुधीर सिन्हा इसको डायरेक्ट कर रहे हैं व छायांकन हिमांशु यादव का है।इस हिंदी टीवी सीरियल में प्रमुख भूमिका में कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले बाजीराव बब्बन यादव और अभिनेत्री सपना सिंह है। इनके साथ चरित्र अभिनेताओं में अनुश्री पॉल, यतिंद्र श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव ,सुशील आर्य ,डीएस यादव , जे पी सिंह, अमिता बनर्जी, मनीष कपूर,अखिल अकेला के साथ कई अन्य कई स्थानीय कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं। रविवार को प्रयागराज के बैंक रोड स्थित एक बंगले पर प्रमुख कलाकारों पर धारावाहिक के दृश्य फिल्माए गए । शानी श्रीवास्तव के विशेष सहयोग से दिनभर चले शूट में बाजीराव बब्बन यादव ,सपना सिंह के साथ ही अतिथि कलाकार अमिताभ अदावल व अन्य कलाकारो के प्रमुख सीन को फिल्माया गया।वहीं पत्रकार हिमांशु यादव से बात करते हुए बताया कि निर्देशक सुधीर सिन्हा ने बताया कि इसके फिल्मांकन में उन्हें स्थानीय कलाकारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ,उन्होंने बताया की इस धारावाहिक की एडिटिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो में की जा रही है जिसमें BGM और म्यूजिक श्याम कमल यादव का ने दी है। ये धारावाहिक दो परिवार के बीच घरेलू कहानी पर आधारित है। पहला एपिसोड और दूसरे एपिसोड में पब्लिक का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसको देखते हुए तीसरा एपिसोड जल्द ही हिट्स एंड वायरल ऑफिशल युटुब चैनल पर आपको देखने को मिल जाएगा और इसी चैनल पर दोनों एपिसोड भी चल रहे हैं इसकी कहानी अब लोगों को और रोमांचित करेगी और लोग इसका भरपूर आनंद लेंगे और पिछले एपिसोड का भरपूर आनंद ले रहे हैं।