बहनें रक्षाबंधन पर दिखेगी खूबसूरती फॉलो करें ये टिप्स

Video News

बहनें रक्षाबंधन पर दिखेगी खूबसूरती फॉलो करें ये टिप्स

रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि आपके भाई के साथ आपके अनमोल रिश्ते का जश्न है। यह जश्न सिर्फ घर तक नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचाएगा, क्योंकि आजकल त्योहारों की धूम सोशल मीडिया पर ज्यादा होती है। फेस्टिवल्स पर लोग इस दिन का सेलिब्रेशन और अपना लुक जरूर शेयर करते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि इस रक्षाबंधन को यादगार बनाया जाए।अगर आप भी रक्षाबंधन पर कुछ अलग लुक पाना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं, जिसको इस्तेमाल कर आप इस दिन खास नज़र आ सकती हैं।

ताज़गी भरे शॉवर से करें शुरुआत
स्टेप 1: अपने दिन की शुरुआत एक आरामदायक शॉवर से करें। लैवेंडर की खुशबू और बादाम के तेल से भरपूर हाई-फोमिंग फॉर्मूला बॉडी वॉश के साथ शॉवर लें। लैवेंडर की कोमल खुशबू और झाग आपको फ्रेश फील कराएगा।
स्टेप 2: फ्लॉलेस मेकअप लुक बनाएं
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें और स्किन पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद एक फ्लॉलेस बेस पाने के लिए प्राइमर लगाएं।अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट कंसीलर लगाएं। फेस को कंसील करने के बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन चेहरे, कान और गर्दन के आसपास के एरिया में ब्लेंड करें। इसके बाद, चेहरे को अच्छी तरह से कॉन्टूर करें और गालों में न्यूट्रल पीच ब्लश लगाएं। चेहरे के अच्छे फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए हाई पॉइंट्स पर सॉफ्ट हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। आईब्रो बोन, चीक बोन, लिप सेंटर पर सॉफ्ट हाइलाइटर लगाएं। आई लुक के लिए, आंख के बाहरी कॉर्नर पर एक पतली फ्लिक के साथ ब्लैक और ब्राउन लाइनर लगाएं। इनर वाटरलाइन पर ब्लैक या न्यूड आई पेंसिल का प्रयोग करें। अपनी लैश को बड़ा दिखाने के लिए लाइट फॉल्स लैश लगाएं और फिर इसके बाद मस्कारा लगाएं। आई के इनर कॉर्नर पर हाइलाइटर लगाएं। इसके बाद एक ब्राइट पिंक या रेड लिप्स लगाएं।
स्टेप 3: कुछ ऐसा बनाएं हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। अगर बाल खुले रखना बहुत पसंद साइड फ्लोरल ब्रेड वाला हेयर स्टाइल आपके लिए एकदम परफेक्ट है। अपने लुक को खास दिखाने के लिए आप ट्रेंडी बबल पोनीटेल हेयर डू या फिश टेल वाली फ्लोरल ब्रेड भी बना सकती हैं।
स्टेप 4: पहनें कुछ खास
इस दिन ऐसा आउटफिट चुनें, जिसमें आप कॉन्फिडेंट और कंफर्ट फील करें। फिर चाहे आप ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस या फिर स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस पहनें। अगर आपका मन कुछ यूनिक ट्राई करने का है तो आप काउस स्कर्ट विद पेप्लम कुर्ती पहन सकती हैं। अगर आप चाहे तो पेप्लम कुर्ती को स्कर्ट की जगह धोती के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आप ट्रेंडी फैशन को फॉलो करना चाहती हैं तो जींस के साथ स्लिट कुर्ता सबसे बेस्ट ऑप्शन है। फ्यूजन लुक के लिए मैक्सी ड्रेस सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आप इसके साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं।
स्टेप 5: पहनें ट्रेंडी ज्वैलरी
रक्षाबंधन जैसे खास मौके पर आप मिनिमलिस्ट डिजाइन की ज्वैलरी पहनें। इसमें ब्रेसलेट और पेंडेंट जैसी ज्वैलरी आएंगी। ये आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देंगी। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप कुंदन, पोल्की या मीनाकारी काम वाली ज्वैलरी पहन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *