तहसीलदार पे दबाव बनाने को लेकर लापरवाही का तथाकथित लोग फैलवा रहे अफवाह

Video News

तहसीलदार पे दबाव बनाने को लेकर लापरवाही का तथाकथित लोग फैलवा रहे अफवाह

  1. वृक्षारोपण में राजस्व कर्मियों के द्वारा नाममात्र के लगभग 25 से 30 पौधे मुरझाए होने के चलते रोपण हेतु लेने से किया गया था इंकार,उस पुराने विडिओ को दिखाकर बदनाम करने का किया जा रहा कुत्सित प्रयास
  2. तहसील कालोनी में नही रहता कोई प्राईवेट कर्मी, पूर्व की एसडीएम द्वारा दो महिला लेखपाल को सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया यहां, बाकी तहसील में संविदा पर एक क्रमचारी रूकता है कभी कभी।

जौनपुर। जिले में बदलापुर तहसील के तहसीलदार राकेश कुमार पर गलत ढंग के दबाव बनाने को लेकर कुछ चिन्हित लोग कर रहे हैं कुत्सित प्रयास। जबकि दो दिन पहले जारी हुए रेटिंग में प्रदेश स्तर पर बदलापुर तहसील अपने कार्य का लोगों में छोड़ रखा है छाप। जानकारी के अनुसार यहां चिन्हित कुछ ब्यक्ति लोगों को बहकावे में लेकर बयान लेकर चलवा रहे बेबुनियादी खबर जबकि सत्यता कुछ और ही है जो सब लोगों की जानकारी में है बात।
इनके अफवाह फैलाने का एक और ताजा उदाहरण आया सामने। वृक्षारोपण अभियान के नाम पर अफवाह फैला रहे हैं कि बृक्षारोपण के पौधे तहसीलदार आवास के बगल फैकवाए मिले हैं। जबकि सत्यता है कि पिछले महीने शासन प्रशासन की मंशा पर तहसील प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर पौधें लगवाए गए। कुछ पौधे रोपण योग्य नहीं थे जो सुख गए थे। जिनकी संख्या नाम मात्र की रही होगी, उनको किसी राजस्व निरीक्षक द्वारा रोपण हेतु प्राप्त नहीं किया गया कि सुखे है जिन्हे हटा दिया गया था l जबकि यह पिछले महीने की है पुरानी बात।
साथ ही यह भी अफवाह बना रहे हैं कि तहसील परिसर लेखपाल और प्राइवेट कर्मियों को आवास आवंटित किए गए हैं। जबकि सत्यता यह है कि तहसील में किसी भी लेखपाल और प्राईवेट ब्यक्ति को आवास आवंटित नहीं किया गया है। दो लेखपाल एवं दो संविदा कर्मी रहते हैं। लेखपाल दोनों महिलाएं हैं जिनको वर्ष 2018 मे तत्कालीन उप जिलाधिकारी ममता मालवीय द्वारा उनकी सुरक्षा को देखते हुए परिसर मे रहने की अनुमति दी गयी थी।दोनों लेखपाल के कार्य क्षेत्र भी तहसील मुख्यालय से लगे हुए हैं l जिस से हल्के के कार्यों को संपादन करने मे कोई दिक्कत नहीं होती है। जबकि जगजाहिर है कि धारा 67 के अंतर्गत बेदखली की कार्यवाही से बौखलाए कुछ तथाकथित लोग बगैर तथ्य और सबूत की बेबुनियाद ख़बर चलाने मे लगे हैं, जिनपर जल्द ही तहसील प्रशासन जिलाप्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कार्यवाही की प्रक्रिया भी करेंगे पूर्व में भी गलत अफवाह फैला कर शासन प्रशासन को गुमराह करने का किए थे प्रयास, लोगों के राय और तहसील क्षेत्र के लोगों से जानकारी लेने पर प्रकरण निकला बेबुनियाद। पड़ताल पर तहसीलदार का कार्य निकला सही न्यायसंगत करते है कार्य कुछ लोग दबाव बनाने को लेकर अफवाह फैलाने का कर रहे थे कार्य जल्द ही जिलाप्रशासन से कार्यवाही की होगी प्रक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *