जिला अस्पताल और शहर में व्याप्त समस्याओं के संबंध में डीएम को सपा महानगर ने सौंपा ज्ञापन

Video News

जिला अस्पताल और शहर में व्याप्त समस्याओं के संबंध में डीएम को सपा महानगर ने सौंपा ज्ञापन


ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी महानगर ईकाई के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर जिला अस्पताल और शहर में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल और सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में में आने वाले लोगों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है, जो कि अनुचित है। जिला अस्पताल में पहले से ही मरीजों पर आर्थिक बोझ होता है, ऐसे में पार्किंग शुल्क और अधिक कष्टकारी हो जाता है। जिला अस्पताल में नियमित तौर पर दवाओं की कमी देखने को मिल रही है। इससे मरीजों को आवश्यक दवाएं समय पर नहीं मिल पा रही हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। महासचिव विकास यादव ने कहा कि अस्पताल में गंभीर मरीजों को दोपहर दो बजे के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया में समय की बर्बादी होती है और मरीज की स्थिति और भी खराब हो सकती है। मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में रखे गए कर्मियों को अभी तक उनका वेतन नहीं मिला है और अब उन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है। इन कर्मियों ने अपने जीवन को जोखिम में डालकर सेवा की है और उनका वेतन और नौकरी सुरक्षित होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि जिले में फॉगिंग नहीं होने के कारण मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और फॉगिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसलिए विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करें और शीघ्रातिशीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाएं। डीएम ने शुल्क वसूलने वाली पार्किंग बंद करने का आश्वासन दिया है।
उपस्थित मुख्य लोगों में,
मनोज गोयल, हसीब शकील, रामबीर यादव, रविन्द्र यादव, रोहित यादव, भानु प्रताप,सौरभ चौहान, मोनू, कैलाश, शाहिद, सिकंदर पासवान, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *