कोसी नदी की उपधारा, आठ लोग समेत दो बाइक डूबी, एक युवक लापता
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
कोसी नदी की उपधारा में नाव हादसा हो गया। बताया जाता है कि नाव पर 8 लोग सहित दो बाइक सवार गोलमाघाट बाजार जा रहे थे, इस दौरान कोसी नदी की उपधारा नाव का संतुलन बिगड़ जाने से यह हादसा हो गया और नाव सवार लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी लोग बाइक सहित डूब गए।