सुंदरी मंदिर पिपली वन में मग भगवती भोलेनाथ के दर्शन किए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया
रामपुर अवनीत कुमार शर्मा
रामपुर तहसील स्वार मिलकखानम के पिपली वन के बिचा बिच में विशाल मंदिर एक बना हुआ है। हर शनिवार को मंदिर में मेला लगता है। बड़े दूर-दूर से लोग भक्त श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए वहां पहुंचते हैं। आजकल नवरात्र चल रहे हैं ।नवरात्रि में माता का आवाहन भक्त लोग किया करते हैं ।माता रानी का पूजन विधि विधान से करके माता के दर्शन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने जब पहुंचते हैं। माता रानी सब की मनोकामना पूर्ण करती हैं। जिसमें रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर साथ में जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह पिपली वन मंदिर पर पहुंचे माता के दर्शन किए मंदिर के पुजारी ने डीएम एसपी का दुपट्टा उड़ाकर स्वागत व सम्मानित किया। जिलाधिकारी, रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा धार्मिक स्थल पर पहुंच गए। प्रस्तावित थाना मिलकखानम क्षेन्तार्गत मेला कार्यक्रम श्री बाला सुन्दरी मन्दिर पीपली वन में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया ।