स्वामीआत्मानदजी जन्म स्थली गाँव बारवा गरुपुणिमा महाउत्सव
रिपोर्ट सुरेश हनवनत सिह बारवा
राजस्थान : पश्चिम राजस्थान में शिक्षा सारथी के नाम से विख्यात संत पुज्य स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती की जन्म स्थली गाँव- बार वा (बाली) स्थित श्री आत्मधाम गुरू मंदिर पर श्री गुरू पुर्णिमा उत्सव दण्डी स्वामी श्री देवानंदजी महाराज के कृपापात्र शिष्य, पर्यावरण प्रेमी, गौ भक्त संत श्री दयानंदजी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा ।
कार्यक्रम की पुर्व संध्या दिनांक २० जुलाई रात्रि में स्थानीय कलाकार भजन गायक श्री भैरूसिंह, मादा एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी और दिनांक २१ जुलाई को सवेरे ८ बजे से दोपहर दो बजे तक गुरू पुजन, ध्वजारोहण, महा प्रसाद, आम सभा आदि का आयोजन होगा । इस अवसर पर देश भर से सेकडों श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है ।
इस पूरे कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियाँ चल रही है । श्री आत्मधाम सेवा समिति एवं गाँव- बार वा में भारी उत्साह है।