झपट्टामार गिरोह:- बंदूक की नोक पर मोबाइल झपटने वाला आरोपी की गिरफ्तार
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
मधुबनी! बंदूक की नोक पर एनएच 27 पर झंझारपुर और फुलपरास के बीच मोबाइल झपट्टा मार,बाइक लूट की अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश को फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव से अररिया संग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर झंझारपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।झंझारपुर थाना ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।