नाबालिग युवती को भगाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 376/24 धारा 137(2) बीएनएस थाना सैक्टर 63 नोएडा के अंतर्गत नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त टिन्कल पुत्र रघुनाथ को शनि मंदिर के पास छिजारसी से गिरफ्तार किया गया है तथा पीडिता को सकुशल बरामद किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 23.08.2024 को वादिया द्वारा अपनी लड़की उम्र (17 वर्ष 07 माह) के घर से बिना बताये कही चले जाने तथा घर वापस न आने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र थाना सैक्टर 63 नोएडा पर दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सैक्टर 63 नोएडा पर मु0अ0सं0 376/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।