थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा विदेशी पर्यटक के खोये फोन को सकुशल तलाश कर सुपुर्द किया गया
नोएडा। थाना सेक्टर-49 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक विदेशी पर्यटक दादुशी पथिराना निवासी श्रीलंका अपने साथी अरुल सैलवन निवासी चेन्नई के साथ घूमने के लिये भारत आये हुए थे, उनके द्वारा सेक्टर-50 नोएडा से एक कैब बुक की गयी थी उनका मोबाइल फोन उपरोक्त कैब में छूट गया। उनके फोन में अत्यन्त महत्तवपूर्ण कागजात व वापसी की फ्लाइट टिकट थी। उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उपरोक्त कैब की तलाश की गयी एवं अथक प्रयास करते हुए उक्त कैब को तलाश कर लिया गया। पुलिस द्वारा कैब चालक से सम्पर्क कर उसको थाना पर बुलाया गया तथा विदेशी पर्यटक को उनका फोन ढूंढकर वापस दिलाया गया। विदेशी पर्यटक द्वारा नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए काफी प्रशंसा की गयी।