थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा आर्डर किए गए माल की धोखाधड़ी कर रूपये लेकर फरार होने वाला नामित/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 08.09.2024 को वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि शरद शर्मा (पूर्व कर्मचारी) द्वारा भारत ई मार्ट कम्पनी के वर्तमान कर्मचारी शिवम तिवारी के साथ मिलकर भारत ई मार्ट कम्पनी के आर्डर किये गये माल की धोखाधडी व अमानत में ख्यानत कर दुकानदार से पेमेंट 1,70,170/रुपये लेकर भाग गया है। दिनांक 16.09.2024 को लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियोग में नामित अभियुक्तशरद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी म0 न0 81 बी गली नं0 07 चिपयाना थाना बिसरख नोएडा मूल पता बी 8/3 ओखला फेस-2 इंडस्ट्रीयल एरिया थाना ओखला, दिल्ली (उम्र 26 वर्ष) को ए ब्लॉक सैक्टर 63ए से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित एवं धोखाधडी किये गये 30,000/रूपये नगद बरामद किए गये। गिरफ्तार अभियुक्त शरद शर्मा के साथी शिवम तिवारी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
अभियुक्त शरद शर्मा कम्पनी (भारत ई मार्ट) में पूर्व में कार्य करता था तथा वर्तमान में कम्पनी से नौकरी छोड चुका था। अभियुक्त शरद शर्मा द्वारा वर्तमान में कम्पनी में कार्यरत शिवम तिवारी के साथ मिलकर भारत ई मार्ट कम्पनी के आर्डर माल की धोखाधडी कर अमानत में खयानत करते हुए माल की गाडी के पहुचने से पूर्व दुकान पर उपस्थित रहा तथा कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए 68,000 रुपये एकाउंट में ट्रांसफर कराया था तथा शेष रुपया नगद लिया था। आज उसी में से 30,000 रुपये मेरे पास से बरामद हुआ है।