भकियू टिकैत के मासिक पंचायत मजदूर व किसानों की समस्याओं पर गहनता के साथ चर्चा की गई

Video News

भकियू टिकैत के मासिक पंचायत मजदूर व किसानों की समस्याओं पर गहनता के साथ चर्चा की गई

सहकारी गन्ना विकास समिति में मासिक पंचायत के दौरा निर्णय लिया गया कि आवारा पशुओं को लेकर ब्लॉक चलते जैसे ही किसान ब्लॉक में घुसे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई भकियू ने बीडीओ कार्यालय में ताला जड़ दिया
किसानों ने बीडीओ सिंभावली पर एक ही चार्ज रखने का आह्वान किया।
हापुड़:—-सिंभावली की सहकारी गन्ना विकास समिति में प्रत्येक माह को होने वाली मासिक पंचायत का आयोजन जिला कार्यकारणी के अनुसार किया गया है।
मासिक पंचायत की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली और संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली द्वारा किया गया है।
मासिक पंचायत के दौरान किसान व मजदूरों की समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई है।
मासिक पंचायत के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा जानकारी देते हुए कहा है समस्या नबर 1—-
अवारा पशुओ कि कई बार अवगत कराने के बाद भी आवारा पशुओं की धरपकड़ नही कि जा रही है जिस कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और कई किसानों के साथ सड़क दुर्घटना भी हो रही है इसके साथ ही सरकार काऊ टेक्स भी लगा रही है फिर भी आवारा पशओ की धरपकड़ नही हो रही है।
समस्या नबर 2—–प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी निर्माण की गई है उसी गाँव में रास्ते सभी टूटे हुए पड़े है जिस कारण रास्तों पर राहगीर सड़क हादसों के शिकार हो रहे है। किसान ब्लॉक तालाबंदी
समस्या नबर 3—–डीएम के आदेश की भी जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्राइवेट लोग रख कर कार्य चला रहे है पीड़ित ब्लॉक के चक्कर काटते रहे है।
समस्या नंबर 2—-
किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नियमनुसार नही किया जा रहा है जिसको जल्द से जल्द कराया जाए ताकि किसान परेशानी से जूझना बंद हो जाये। ब्लॉक में ताला बंद कर किसान धरने पर बैठे करीब 2 घण्टे बाद किसानों से वार्ता करने पहुंचा बीडीओ प्रतिनिधि मंडल जिसमें एडीओ पंचायत शिवम पांडेय,जई एमआई जितेंद्र बंसल ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव कश्यप, और एडीओ कृषि विनोद कुमार समेत ने किसानों से वार्ता कर आवारा पशुओं की धरपकड़ और जल निगम द्वारा टंकी निर्माण के दौरान टूटी सड़के जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी तब किसान शांत हुए और बीडीओ कार्यालय का ताला खोल दिया गया है।
मासिक पंचायत में महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला उपाध्यक्ष कल्पना, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, गढ़ तहसील श्याम सुंदर त्यागी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, मेरठ मंडल संघठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, शोएब खांन, आज़ाद तोमर, जमालद्दीनमुरादपुर ग्राम अध्यक्ष शाहिद खां, आरिफ अली, नोशाद अली, बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष शेखर चौधरी, गढ़ तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य फैजान अब्बासी, बबलू, उर्फ अमीर, शहनवाज, मुजाहिद, मुस्ताक, आसिम, आसमोहम्मद, डॉक्टर मतलूब, डॉक्टर अनिल कुमार समेत जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय सभी पदाधिकारी समेत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *