सपेरा समाज ने अनुसूचित जाति में शामिल होने की मांग को लेकर बुलाई पंचायत
अछनेरा : विकासखंड अछनेरा के कूकथला निवासी किसान दलितों के नेता दिलीप सिंह चौधरी की अध्यक्षता में सपेरे समाचार में पंचायत का आयोजन किया पंचायत में अनुसूचित जाति में शामिल होने के लिए सरकार से मांग करेंगे और अपने हक लड़ाई का ऐलान किया इसी क्रम में
सपेरा समाज की पंचायत का संचालन किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने किया व अध्यक्षता गंगाराम माहोर ने की, मुख्य वक्ता किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा सपेरा समाज को हर कीमत पर हक दिलाकर चैन से बैठेंगे, पंचायत में सर्व सहमति से फैसला किया है कि जल्द ही आगरा मंडल आयुक्त आगरा का घेराव करेंगे,
पंचायत में मुख्य रूप से कैप्टन विजय सिंह, सिंधी पूर्व प्रधान, हिते सिंह माहौर ,विजय सिंह नाथ ,खिल्लो नाथ ,सुरेश, विशंभर, कृपाल नाथ, मांगीलाल धर्मेंद्र सिंह कांति प्रसाद, किशन नाथ ,गब्बर नाथ, अशोकनाथ, साहब सिंह, लेखराज आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे