कुछ तो अलग बात है निर्देशक धीरू यादव में

Video News

कुछ तो अलग बात है निर्देशक धीरू यादव में

हिमांशु यादव की रिपोर्ट
लखनऊ – ये बात सतप्रतिशत सत्य है कुछ तो अलग बात है निर्देशक धीरू यादव में क्योंकि आज तक इनकी जितनी भी फिल्में आई हैं वो सब रेगुलर फिल्मों से हटकर रही चाहे ट्रेलर की बात करें चाहे फिल्म की बात करें और चाहे हम फिल्म के पोस्टर की बात करें सब चीज लीक से हटकर बेहतरीन होते हैं। इसी कड़ी में धीरू यादव की फिल्म लॉटरी का फर्स्ट लुक आउट हुआ है जिसे देखकर आपको बिल्कुल नहीं लगेगा की यह एक भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक है क्योंकि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों के पोस्टर रेगुलर फिल्मों से रिपीट होते हैं जिनमें कुछ अलग नहीं नजर आता है। यही खासियत है धीरू यादव के काम में जो उनकी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाया है।
बाकी बात करें फिल्म के पोस्टर की तो पोस्टर बहुत ही लाजवाब है और बेहतरीन प्रयास है रत्नाकर कुमार सर और धीरू यादव का जिन्होंने मिलकर सास बहू से कांसेप्ट से निकलकर भोजपुरी ऑडियंस को अलग एक अलग फ्लेवर का सिनेमा देने जा रहे।
फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार है और फिल्म के निर्देश धीरू यादव हैं बाकी बात करें फिल्म की नीव यानी की कहानी की तो कहानी धर्मेंद्र सिंह जी ने लिखी है क्युकी एक फिल्म में लेखक का बहुत बड़ा योगदान होता है। जल्दी इस फिल्म का आप सभी को ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा।
फिल्म में मुख्य भूमिका में माही श्रीवास्तव,अनिल रस्तोगी,संजय पाण्डेय,सुकेश आनंद,संदीप यादव,विनीत विशाल,महेश आचार्य,सोनाली मिश्रा,काजल त्रिपाठी,योगेश पांडेय,सोनू कुमार आदि कई कलाकार नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *