अछनेरा पुलिस को चोरों की चुनौती दिनदहाड़े दिया चोरी को अंजाम ,जांच में जुटी पुलिस

Video News

अछनेरा पुलिस को चोरों की चुनौती दिनदहाड़े दिया चोरी को अंजाम ,जांच में जुटी पुलिस

अछनेरा–कस्बा अछनेरा के निवासी शैलेंद्र पुत्र अतर सिंह मोहन गिरारा में रहते हैं मकान मालिक शैलेंद्र सुबह अपने मकान में ताला लगाकर किसी काम से मथुरा गए थे इसी बीच दिनदहाड़े चोरों ने घर के अंदर घुसकर ताले चटका कर चोरी को अंजाम दे दिया चोरी की खबर से कस्बे में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार शैलेंद्र पुत्र अतर सिंह ने अपने मकान में रविवार की रात को रात बिताई थी उस दिन उसका नौकर पिंकी नहीं आया था सोमवार सुबह मकान मालिक शैलेंद्र किसी काम से मथुरा चला गया शाम को नौकर पिंकी जब घर में आया तो घर के गेट का ताला बंद था और अंदर कमरों के गेट के ताले खुले हुए थे इसको देखकर नौकर पिंकी हक्का-बक्का रह गया तुरंत चोरी की घटना की जानकारी मकान मालिक को दी मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम जांच में पाया चोरों ने शैलेंद्र के खेत की बिक्री से घर में रखें 25700 रुपए चोरी कर लिए इसके अलावा दो कमरों के ताले भी टूटे पाए गए पूरी जानकारी शैलेंद्र के लौटने पर ही हो सकेगी पुलिस ने इस चोरी की घटना को बड़ी गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है और दोषियों को पकड़ने का स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है इस घटना से कस्बा वासियों में भय का माहौल पैदा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *