उधार सामान न देने को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां तीन घायल

Video News

उधार सामान न देने को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां तीन घायल


अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गंजकरी मजरे मखदूमपुर में ठेके पर शराब पीने गए व्यक्ति ने बगल की दुकान पर जाकर उधार खाने पीने का सामान मांग रहा था।दुकानदार ने जब उधार देने से मना किया तो वह नाराज हो गया।दुकानदार जब दुकान बंद कर घर जाने लगा तो रास्ते में गाड़ा बंदी करके उसे रोक कर गाली देने लगे इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गये।जानकारी के अनुसार राम नरेश ठेके पर शराब पीने गया था।शराब पीकर जब बगल की दुकान पर जाकर उसने दुकानदार अजय से खाने पीने के लिये कुछ सामान उधार मांगा। अजय ने उधार देने से इन्कार कर दिया।अजय जब शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर घर जा रहा था तो गांव के समीप राम नरेश ने अजय को रोका और उधार न देने की बात को लेकर नाराजगी जताई।इन्ही बातों को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी।बात बढ़ने पर दोनों तरफ से लाठी डण्डे से एक दूसरे पर हमला करने लगे।मारपीट में अजय व कुलदीप घायल हो गये।अजय को गम्भीर चोटें लगी हैं।दूसरे पक्ष राम नरेश को भी  चोटें लगी हैं। डॉक्टरों ने तीनो घायलों को एक्सरे के लिये जिला अस्पताल भेजा है।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि अजय कुमार की तहरीर पर राम नरेश व अभिषेक व दूसरे पक्ष के राम नरेश की तहरीर पर कुलदीप व अजय के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *