शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए भुगतान के संबंध में समय सारणी निर्गत
संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्गत समय सारणी के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी कराया जाए अवगत
गौतम बुद्ध नगर : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर लवेश कुमार सिसोदिया ने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को बताया कि शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्कप्रतिपूर्ति योजना के तहत एफिलियेटिंग एजेंसी यथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी, बी0टी0सी0 पाठ्यक्रम व पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित करने तथा पी0एफ0एम0एस0 से ट्रांजेक्शन फेल्ड आदि कारणों से वंचित अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्कप्रतिपूर्ति का भुगतान के संबंध में समय सारणी निर्गत की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुपालन में संबंधित संस्थाओं के वंचित छात्रों द्वारा आवेदन को सही करने से लेकर वितरण तक की समस्त प्रक्रियागत कार्यवाही नियमावलियों में उल्लेखित प्राविधानों के अनुसार सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्कप्रतिपूर्ति के संबंध में बताया कि 15 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक छात्रों द्वारा किए गए आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना एवं ऑनलाइन सबमिट करना है तथा 16 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक छात्रों द्वारा आवेदन सही कर संस्था में जमा करना एवं संस्था द्वारा छात्रों के आवेदन पत्रों, समस्त अभिलेखों का मिलान कर अपात्र छात्रों को निरस्त एवं पात्र छात्रों के आवेदन पत्र सत्यापित कर अग्रसारित किया जाना है।
उन्होंने जनपद में संचालित संबंधित शिक्षण संस्थाओं को यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 व दशमोत्तर कक्षाओं) योजना के अंतर्गत लाभ से वंचित छात्रों के संबंध में पुनः समय सारणी निर्गत की गई है। निर्गत समय सारणी के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के वंचित ऐसे छात्र-छात्राओं को उक्त कार्रवाई से अवगत कराया जाये।