सपा मजदूर सभा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सम्पन्न हुआ। द्वितीय सत्र का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने किया और संचालन अखिलेश चतुर्वेदी ने किया। द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण शिविर में लखनऊ, फैजाबाद, बस्ती मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर में निर्णय लिया गया कि 1 करोड श्रमिकों को जोड़ा जायेगा। 2027 समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए समाजवादी मजदूर सभा कटिबद्ध है। मिल्कीपुर उपचुनाव को जीताने के लिए आज से लग गयी है। सपा प्रत्याशी को जीताकर भाजपा की जमानत जब्त करायेगा। प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव जी ने प्रशिक्षण शिविर के साथियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से कैलाश कोरी, राजकपूर बौद्ध, महासचिव आर.टी. यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष महेश सोनकर, ऋषभ यादव, हरीओम, वीरेन्द्र तिवारी, विश्वनाथ कोरी, राकेश पंचम, पार्टी की तरफ से सुरेन्द्र यादव प्रधान, बलराम यादव, बृजेश सिंह चौहान, अनिल मिश्रा, सौरभ मिश्रा, रवि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।