बाईकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत
एक कि हालत गम्भीर मेडिकल कालेज दर्शन नगर रेफर
अयोध्या।बाबा बाजार थाना क्षेत्र के झखरा तालाब के निकट दो बाईकों की आमने सामने टक्कर हो जाने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।रविवार को करीब दस बजे बाबा बाजार थाना क्षेत्र के सुनील तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी (२५) अपनी बाइक से रुदौली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह पावर हाउस झखरा तालाब के पास पहुंचे सामने से भी तेज रफ्तार से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई।दोनों बाईकों की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद तत्काल मौके पर पहुंचे तथा हादसे में गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से सी एच सी रुदौली पहुंचाया।इलाज के दौरान गनेशपुर निवासी सुनील तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी तथा पारा पहाड़पुर के तारिक पुत्र वकील 28 की मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल मवई थाना क्षेत्र के भैंसौली निवासी सुनील पुत्र वंशी को मेडिकल कालेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया है जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।हादसे की सूचना पाकर विधायक राम चंद्र यादव तथा सी ओ रुदौली आशीष निगम रुदौली स्थित सी एच सी पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली तथा विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया।सी ओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि दोनो मृतकों के शवों को पी एम के लिए भेज दिया गया है।