29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक यूपी रोडवेज उपलब्ध कराएगा बेहतर परिवहन सुविधा

Video News

29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक यूपी रोडवेज उपलब्ध कराएगा बेहतर परिवहन सुविधा

अधिकतम बसों के संचालन की व्यवस्था

अयोध्या। दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रोडवेज बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगा। यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार अधिकतम बसों को सड़क पर दौड़ाए जाने की व्यवस्था है। कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
दीपावली 31 अक्टूबर को व छट पूजा सात नवंबर को है। त्योहार को लेकर दूरदराज से यात्री अपने घरों के लिए आएंगे। दिल्ली सहित दूसरे प्रदेशों से खासतौर से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा यात्री निकलने की उम्मीद है। रोडवेज इन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास में है। अयोध्या परिक्षेत्र की बसों को भी विभिन्न मार्गों पर चलाए जाने की रणनीति है।
खासतौर से लखनऊ-गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। रोजवेज के अफसरों का कहना है कि 29 अक्टूबर से 10 नवबंर तक यात्रियों की उपलब्धता के मद्देनजर अधिकतम बसे चलाई जाएंगी। विशेष अवसरों को छोड़ साप्ताहिक सहित अन्य अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।

बेहतर संचालन के लिए लागू की गई प्रोत्साहन योजना

बेहतर संचालन के लिए कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। ऐसे चालक / परिचालक जिसमें संविदा और आउटसोर्सिंग के चालक परिचालक शामिल हैं। न्यूनतम 12 दिन तक प्रतिदिन 300 किमी. संचालन करेंगे। उन्हें 350 रूपये प्रतिदिन की दर से 4200 रुपये एक मुश्त दिया जाएगा।
13 दिन की संपूर्ण प्रोत्साहन अवधि तक रोज निर्धारित किमी. का संचालन करने पर एक मुश्त 5200 रूपये दिए जाएंगे। संविदा और आउटसोर्सिंग के चालक परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में मानक किमी. अजिर्त करने पर 55 रूपये प्रति किमी की दर से अतिरक्त मानदेय देय होगा। इसके साथ ही कार्यशालाओं में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने परिवहन निगम ने इसका विस्तृत पत्र जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *