वीर खालसा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह व कार्यकर्ता मेंबरों ने रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से बनाया

Video News

वीर खालसा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह व कार्यकर्ता मेंबरों ने रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से बनाया

 झोपड़ी झुग्गी में  मिठाइयां बाटकर दुख तकलीफ को मिटा कर नन्हे मुन्ने बच्चों में भाई बहन का प्यार प्रेम की भावनाओं के साथ 

अवनीत कुमार शर्मा

रामपुर।आज वीर खालसा सेवा समिति की ओर से रक्षाबंधन का त्यौहार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ बच्चों के साथ मनाया गया उनके साथ खुशियां बाटी इस मौके पर बच्चों को मिठाई बिस्कुट नमकीन ट्रॉफी उपहार वितरण किए गए बच्चों द्वारा समिति को सदस्यों कोभी राखी बांधी गई समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति द्वारा हमेशा ही त्यौहार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया जाता है और उनके चेहरे पर भी खुशियां लाने की कोशिश की जाती है इन बच्चों के साथ त्योहार मनाना एक सुखद अनुभव महसूस होता है इन बच्चों का भी मन होता है कि हम भी त्यौहार खुशियों के साथ मनाएं इसलिए वीर खालसा सेवा समिति हमेशा ही इन बच्चों के साथ अपनी खुशियां जोड़ती है समिति के अध्यक्ष ने कहा आगे के त्यौहार भी इन बच्चों के साथ मनाए जाएंगे इस मौके पर गुलशन अरोड़ा रिंकल अरोड़ा सेवा सिंह मनमीत सिंह मनप्रीत सिंह तरनजीत सिंह मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *