गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट में वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना सैक्टर-113 क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.8.2024 को पडोस में रहने वाले दो पक्षों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवेदक राजीव चौहान की तहरीर पर अभियोग संख्या 138/24 धारा 115(2), 352 बीएनस व द्वितीय पक्ष नितिन छिब्बा की तहरीर पर अभियोग संख्या 139/2024 धारा 115(2) 324(4) बीएनस बनाम आशीष चौहान, राजीव चौहान व आशीष चौहान का छोटा भाई (नाबालिग) पंजीकृत किया गया है। जिसमें कृत कार्यवाही में द्वितीय पक्ष 1. नितिन छिब्बा पुत्र स्व0 राम प्रकाश छिब्बा निवासी बी 58 सेक्टर 72 व 2. ममता छिब्बा पत्नि रामप्रकाश एवं प्रथम पक्ष से 1. राजीव चौहान पुत्र पार्थ सिंह चौहान बी 59 2. प्रियंका चौहान पत्नि राजीव चौहान 3. आशीष पुत्र राजीव चौहान को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त में नामित एक नाबालिग भी है।