ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए जिला-मंत्री राजेश तिवारी
।। सच को छिपा सकना किसी के बस की बात नही,सत्य से बढ़कर इस जगत में कोई सच्चा साथी नही ।।
प्रयागराज।ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार संगठन महामंत्री से उनके निज निवास स्थल ए०डी०ए० कॉलोनी नैनी प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं पत्रकार संगठन महामंत्री श्री सिंह के बीच बहुत ही पुराने मित्रवत एवं घरेलू सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।इस संसार में कोई भी कर्म छोटा या बड़ा नही होता आप जिस कर्म पर हैं उसमें अपनी सौ फीसदी सत्यनिष्ठा लगाकर सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ करते रहना चाहिए क्योंकि छोटे कर्म से ही मेहनत कर बड़े कर्म को पाया जा सकता है और लापरवाही एवं बेईमानी से बड़ा कर्म भी नष्ट हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संगठन महामंत्री श्री सिंह की पैनी धारधार कलम एकदम सच्चाई को वर्णित करती है जिसमें शब्दावलियों का प्रयोग उच्चकोटि के होते हैं जो पाठकों में उत्साह एवं उमंग की भावना उत्पन्न कर देते हैं जिससे पाठक इनकी लेखनी के कायल हो जाते हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि श्री सिंह महान ईश्वरभक्ति के साथ-साथ सच्चाई एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं।गरीबों-दुखियारों के उत्थान सहित समाज में अच्छे कर्मों को करते रहते हैं।धरती को हरा-भरा रखने हेतु वृक्षारोपण में श्री सिंह की अत्यन्त रूचि है।वर्तमान समय में गंगा को स्वछ एवं पवित्र बनाये रखने हेतु गंगा महासभा संघ में रहकर अति उत्तम कार्य में लगे हुए हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के उत्सर्जित ज्ञान में वर्णित किया कि मनुष्य को सदैव सत्य एवं न्याय के साथ कोई कर्म करना चाहिए अन्यथा असत्य एवं अन्याय के साथ किये कर्म से प्राप्त फल स्वतःही नष्ट हो जाते है और मनुष्य के जीवन को भी नार्कगामी बना देते है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म कवित्य में कहा कि-सच को छिपा सकना किसी के बस की बात नही,सत्य से बढ़कर इस जगत में कोई सच्चा साथी नही।इस मार्मिक साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ला,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।