दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र के) द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी

स्थानीय समाचार

दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र के) द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी

नोएडा। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में दिनांक 10.07.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र के) द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने पर कुल-09 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 05 वाहन स्वामियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
बिना हेल्मेट – 4780
बिना सीट बेल्ट – 276
तीन सवारी – 117
मोबाइल फोन का प्रयोग – 50
नो-पार्किंग – 884
वपरीत दिशा – 412
ध्वनि प्रदुषण – 69
वायु प्रदुषण – 77
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 169
रेड लाईट उल्लंघन – 267
बिना डीएल – 83
अन्य – 396
कुल ई-चालान – 7580
कुल सीज वाहन – 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *