थाना सैक्टर 63 पुलिस द्वारा घर के बाहर खेलते हुए 18 माह की बच्ची के ऊपर गाडी चढ़ाने वाला अभियुक्त अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद
नोएडा। वादी द्वारा गाडी नं0 एचआर 10 एएम 1110 के चालक द्वारा वादी की बेटी उम्र करीब 18 माह के ऊपर घर के बाहर खेलते समय गाडी चढ़ा देना, जिससे वादी की बेटी के सिर में गम्भीर चोट आने एवं निजी अस्पताल सैक्टर 71, नोएडा में उपचाराधीन होने के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 280/2024 धारा 308 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए गाड़ी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान गाडी नं0 एचआर 10 एएम 1110 को ट्रेस करते हुए गाड़ी चालक विनित पुत्र ताराचंद को लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आज दिनांक 29.06.2024 को सर्विस रोड बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त घटना में घायल बच्ची निजी अस्पताल सैक्टर 71, नोएडा में उपचाराधीन है, जिसके बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों से संपर्क किया गया है।