उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या डॉक्टर हिमानी अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में महिला संबंधित प्रकरणों की होगी जनसुनवाई
गौतम बुद्ध नगर : जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या डॉक्टर हिमानी अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में 16 अक्टूबर 2024 अपरान्ह 12:00 बजे महिला संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें महिला संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई करते हुए माननीय सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जनपद की समस्त महिला संबंधित प्रकरणों के अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर अपने-अपने प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं।