7 जिलों में 9 राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण को जल्द ही गति देगी योगी सरकार
- -सीएम योगी के विजन अनुसार, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर प्रदेश में बनने वाले 9 राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण कार्य में लाई जाएगी तेजी
- -5000 या कम, 5000 से 10,000 व 10,000 या उससे अधिक स्क्वेयर मीटर प्रसार क्षेत्र वाली तीन केटेगरी के बंगलों का होगा निर्माण
- -बांदा के कलिंजर, फर्रुखाबाद के संकिसा, कानपुर के बिठूर, महाराजगंज के सोनौली, सीतापुर के नीमसार व ललितपुर के देवगढ़ में होगा निर्माण व विकास कार्य
- -परियोजना के अंतर्गत मथुरा में तीन राही टूरिस्ट बंगलों का होगा निर्माण
- -सभी राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण, विकास कार्य व संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा विशिष्ट टीम नियुक्त की जायेगी
लखनऊ, 21 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र की असीमित संभावनाओं पर कार्य करते हुए योगी सरकार प्रदेश में यात्री सुविधाओं में व्यापक स्तर पर इजाफा कर रही है। इसी क्रम में, प्रदेश के 7 जिलों में 9 राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण को जल्द ही गति दी जाएगी।
सीएम योगी के विजन अनुसार, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर प्रदेश में बनने वाले राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाएगी। परियोजना के अंतर्गत, 3 केटेगरी के राही टूरिस्ट बंगलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत, 5000 या इससे कम स्क्वेयर मीटर क्षेत्रफल के 4 राही बंगलों का निर्माण होगा। वहीं, 5000 से लेकर 10,000 स्क्वायर मीटर के बीच क्षेत्रफल के 2 तथा 10,000 या उससे अधिक स्क्वेयर मीटर प्रसार क्षेत्र वाली तीन केटेगरी के बंगलों का निर्माण प्रशस्त होगा। इन सभी राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण, विकास कार्य व संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एक विशिष्ट टीम को नियुक्त किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बांदा, कानपुर समेत 6 जिलों में 1-1 तथा मथुरा में 3 बंगलों का होगा निर्माण
प्रक्रिया के अंतर्गत, बांदा के कलिंजर, फर्रुखाबाद के संकिसा, कानपुर के बिठूर, महाराजगंज के सोनौली, सीतापुर के नीमसार व ललितपुर के देवगढ़ में राही बंगलों के निर्माण व विकास कार्य को पूरा किया जाएगा। वहीं, परियोजना के अंतर्गत मथुरा में तीन राही टूरिस्ट बंगलों का निर्माण व विकास होगा। राधा कुंड व गोकुल रेस्तरां के समीप बनने वाले राही बंगले भी इसमें शामिल हैं। इसमें बांदा के कलिंजर में 2500 स्क्वेयर मीटर, मथुरा के गोकुल रेस्टोरेंट के समीप 2914 स्क्वेयर मीटर, फर्रुखाबाद के संकिसा में 4401.5 स्क्वेयर मीटर तथा कानपुर के बिठूर में 1254.1 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में राही बंगलों का निर्माण व विकास होगा।
मथुरा शहर में 8595 स्क्वेयर मीटर तथा राधा कुंड के समीप 7383 स्क्वेयर मीटर प्रसार क्षेत्र वाले राही टूरिस्ट बंगलों का निर्माण होगा। इसी प्रकार, महाराजगंज के सोनौली में 20,300 स्क्वेयर मीटर, सीतापुर के नीमसार में 10098.98 स्क्वेयर मीटर तथा ललितपुर के देवगढ़ में 16190 स्क्वेयर मीटर प्रसार क्षेत्र में राही टूरिस्ट बंगलों का निर्माण किया जाएगा।
विशिष्ट टीम को नियुक्ति के जरिए तेजी से होगा परियोजना पर कार्य
सीएम योगी के विजन अनुसार, सभी राही टूरिस्ट बंगलों के निर्माण, विकास कार्य व संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एक विशिष्ट टीम को नियुक्त किया जाएगा। यह विशिष्ट टीम प्रोजेक्ट मैनेजमेंट युनिट के तौर पर कार्य करेगी और सभी निर्माण कार्यों की डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट के निर्माण समेत विभिन्न कार्यों को पूरा करेगी। वह सभी निर्माण व विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति पर नजर रखेगी तथा रेगुलर मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क को सुनिश्चित करेगी।
परियोजना के अंतर्गत, निर्माण व विकास प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इन सभी राही बंगलों के संचालन और प्रबंधन समेत अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों को पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।