टायर चोरी करने के मामले में 01 आरोपी काबू
कब्जा से चोरी हुआ 01 टायर रिम सहित भी बरामद।
गुरुग्राम : दिनांक 15.10.2024 को एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 13.10.2024 को गांव रायपुर, गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा इसकी कार के टायर चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आज दिनांक 16.10.2024 को 01 आरोपी को सोहना गुरुग्राम रोड से काबू किया। आरोपी की पहचान असीम निवासी गांव गजरपुर जिला नूंह के रूप में हुई।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में चोरी हुआ 01 टायर रिम सहित भी बरामद किया गया है।
▪️आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को पुलिस हिरासत रिमांड 2 दिन लिया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।