थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा टप्पेबाजी/ठगी व चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 850 रुपये व घटना मे प्रयुक्त 01 मो0सा0 बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये टप्पेबाजी/ठगी व चोरी करने वाले अभियुक्त नाजिम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी हाथीखाना के पास कसाईवाडा के पास मौहल्ला उपरकोट थाना उपरकोट जिला बुलन्दशहर को बगलिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 850 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक मो0सा0 बरामद।
अभियुक्त द्वारा अपने सहअभियुक्तों फैसल व ईसाक के साथ मिलकर सीधे सादे लोगो के साथ अपनी बातों में लेकर उनकी जेब से पैसे चोरी कर लेते थे। अभियुक्त ईसाक व फैसल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।