थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना फेस-3 पर वादिया द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त अनुराग साइमूल (म्युजिक टीचर) उपरोक्त द्वारा दिनांक 02.07.2024 को छेडछाड करने व अश्लील वीडियों दिखाने के संबंध में मु0अ0सं0 216/2024 धारा 75(2) बीएनएस व 9f,9m/10 व 11(iii)/12 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कराया था । जिसमें अभियुक्त उपरोक्त वांछित चल रहा था ।
दिनांक 04.07.2024 को थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास से अभियुक्त अनुराग साइमूल पुत्र स्टीफन कल्याण सिंह निवासी म0नं0 2108 सर्च कम्पाउन्ड तुर्कमान गेट थाना चांदनी महल नई दिल्ली उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।