जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार कृषक उत्पादक संगठन के किसानों के साथ बैठक संपन्न
- जनपद में सक्रिय किसान उत्पादक संगठनों के कृषकों को सुदृढ़ करने, आय में वृद्धि एवं उत्पादकता क्षमता बढ़ाने की जानकारी से कराया गया अवगत
- एफपीओ को इक्विटी ग्रांट, इनपुट लाइसेंस, बीज लाइसेंस, एनएससी सीड डीलरशिप समेत तमाम लाइसेंसिंग प्रक्रिया से जोड़ने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
गौतम बुद्ध नगर : जनपद के अन्नदाता किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की प्रगति व प्रशस्ति का मार्ग सुनिश्चित के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में कृषक उत्पादक संगठन के किसानों की बैठक हुई, जिसमें मत्स्य विभाग, जीएसटी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशुपालन विभाग आदि संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी ने समस्त एफपीओ से कहा कि आप सभी अपने-अपने समूह के कृषकों की आय बढ़ाने का विशेष प्रयास करें। ऑर्गेनिक एवं उन्नत तकनीकी पर आधारित खेती करते हुए ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर विशेष जोर दें, ताकि बाजार में कृषक अपने उत्पादन का सही मूल्य प्राप्त करें, जिससे उसकी आय में वृद्धि हो सके।
उप निदेशक कृषि राजीव कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बताया कि भारत सरकार की एफपीओ एवं आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के तहत खाद्य, बीज एवं कीटनाशक लाइसेंस, जीएसटी लाइसेंस, मंडी लाइसेंस, एफएसएसआई लाइसेंस, मार्केट लिंकेज के लिए मार्केटिंग प्लेटफार्म आदि के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन कराते हुए लाइसेंस निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत चयनित एफपीओ को निर्गत किए जाएंगे। बैठक में एफपीओ के ऑनलाइन पंजीयन, ऑनलाइन मार्केटिंग प्लैटफॉर्म से जोड़ने व लाइसेंसिंग तथा इक्विटी ग्रांट समेत तमाम प्रक्रियाओं के संबंध में अवगत कराया गया। समस्त एफपीओ को संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी एवं प्रमोशन, पारदर्शी कृषि बाजार का निर्माण, इनपुट लाइसेंसिंग प्रक्रिया (खाद, बीज, कीटनाशक), मण्डी लाइसेंस, जीएसटी लाइसेंस, एफएसएसआई लाइसेंस तथा मार्केट लिंकेज की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। आयोजित बैठक का सफल संचालन उप निदेशक कृषि राजीव कुमार द्वारा किया गया एवं संबंधित लाइसेंस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार द्वारा एफपीओ को दी गई।