गाँजे की तस्करी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 03 लाख रूपये) बरामद
नोएडा : एंटी नारकोटिक्स टीम व थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर सयुंक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान उडीसा व बिहार राज्य से गांजा लाकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वाले 03 शातिर अन्तर्राज्यीय तस्कर 1-अपूर्व राज पाण्डे पुत्र राजकिशोर पाण्डे निवासी ग्राम बरहिमा मठिया थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार वर्तमान पता बी ब्लाक, सेक्टर-62, नोएडा उम्र 21 वर्ष,2-ऋषिराज पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम सुल्तानपुर चकहरिहर थाना पातेपुर जिला वैशाली बिहार वर्तमान पता बी ब्लाक, सेक्टर-62, नोएडा उम्र 22 वर्ष, 3-आयुष गुप्ता पुत्र मुकेश कुमार निवासी मौहल्ला बारासैनी कस्बा सासनी जिला हाथरस उ0प्र0 वर्तमान पता बी ब्लाक, सेक्टर-62, नोएडा उम्र 32 वर्ष को शिवम मार्किट की तरफ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा(कीमत लगभग 03 लाख रूपये) बरामद किया गया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनों उडीसा व बिहार से भारी मात्रा में वीआईपी बैग व अटैची में गांजा भरकर उसके ऊपर कपडे़ रखकर दिल्ली, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में लाते है। बैग व अटैची में गांजा के ऊपर कपडे़ इसीलिए रखते है, ताकि चेकिंग के दौरान बचा जा सके।