थाना फेस-2 पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाला 01 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से दुपहिया वाहन चोरी करने वाला 01 सलमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम गेझा, थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम प्रसादी चौक गुलाबाग, जिला पूर्णिया बिहार उम्र 26 वर्ष। को जनपथ मार्ग गेझा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि0नं0 डीएल 2 एस.क्यू 0389 बरामद की गयी है।