थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा अवैध/फर्जी कॉल सेन्टर का सरगना व संचालन करने वाले 04 वांछित मुख्य अपराधी व 02 प्रकाश में आये (कुल 06 अभियुक्त) गिरफ्तार, कब्जे से पैंतालिस लाख (45,00,000) रूपये नगद व एक लैपटॉप बरामद

Video News दिल्ली/एनसीआर

थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा अवैध/फर्जी कॉल सेन्टर का सरगना व संचालन करने वाले 04 वांछित मुख्य अपराधी व 02 प्रकाश में आये (कुल 06 अभियुक्त) गिरफ्तार, कब्जे से पैंतालिस लाख (45,00,000) रूपये नगद व एक लैपटॉप बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से दिनांक 29.06.2024 को थाना सेक्टर-142 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट से सम्बन्धित अवैध/फर्जी काल सेंटर का संचालन करने वाले 04 वांछित अभियुक्त 1.भूपेन्द्र सिंह पुन्डीर उर्फ बन्टी पुत्र राहुल सिंह निवासी लोहियानगर, थाना सिहानी गेट, जिला गाजियाबाद उम्र 36 वर्ष, 2.सौरभ सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी गौर सिटी, थाना बिसरख मूल पता ग्राम बिहार, थाना बिहार, जिला उन्नाव उम्र 36 वर्ष, 3.शुभम उपाध्याय पुत्र शशिकान्त उपाध्याय निवासी ग्राम स्वराजपुर तिलपता, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता भंगेल, नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष, 4.पटेल वंदन पुत्र विनोद कुमार निवासी विश्वकुंज कॉलोनी, विश्वकुंज अपार्टमेन्ट नियर मीरा क्रास रोड, थाना कगडापिट जिला गाधीनगर, गुजरात उम्र 33 वर्ष, 5अंकित ठाकुर पुत्र नानक चंद निवासी ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष। 6.रोहन दिलीप सैन्डल पुत्र दिलीप भाई निवासी एवलान कोर्टयार्ड, घोडासर थाना इशनपुर, जिला अहमदाबाद गुजरात उम्र 24 वर्ष, व प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्त 5.अंकित ठाकुर पुत्र नानक चंद 6.रोहन दिलीप सैन्डल पुत्र दिलीप भाई को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से पैंतालिस लाख (45,00,000) रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा कंप्यूटरों को टैली कॉलिंग के रूप में उपयोग कर IVR के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करके उनके सोशल सिक्योरिटी नम्बरों का दुरूपयोग कर अपने झांसे मे लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड/क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसों की ठगी की जाती थी। अभियुक्त कम्प्यूटर में मौजूद साफ्टवेयर तथा डायलर का प्रयोग करके कॉल प्राप्त करते थे जो कॉल सेंटर के मालिक के द्वारा लैंड करवाई जाती है। कॉल प्राप्त होने पर फ्लोर पर मौजूद सभी कालिंग यूएस मार्शल बनकर अमेरिकी नागरिको की कॉल रिसीव करते थे, जिन्हे सोशल सिक्योरिटी नम्बर से सम्बंधित आपराधिक गतिविधियों मे उनके लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा प्राप्त कर ठगी करते थे। उपरोक्त के सम्बन्ध में अभियुक्तों के अलावा अन्य 73 अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध थाना सै0-142 पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि 66 आईटी एक्ट दिनांक 29.06.2024 को पंजीकृत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *