तहसील समाधान दिवस में 117 शिकायत पंजीकृत की गई
अछनेरा : तहसील किरावली के सभागार परिसर में तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आगरा की अध्यक्षता में किया गया समाधान दिवस में कुल 117 शिकायतीप्रार्थना पत्र दर्ज किए गए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामीआगरा व सीडीओ मैडम, अजय कुमार एडीएम प्रशासन, उप जिलाधिकारी सचिन राजपूत किरावली ,एसीपी उपाध्याय किरावली ने शिकायती प्रार्थना पत्रों को सुनते हुए 12 शिकतों का मौके पर निस्तारण किया गया इस अवसर पर तहसील सभागार में डीएम आगरा, मुख्य विकास अधिकारी के साथ, एडीएम प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा , उप जिलाधिकारी किरावली तहसीलदार किरावली , एसीपी किरावली और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अछनेरा के के भडाना तथा सभी थाने के प्रभारी भी उपस्थित रहे इसी क्रम में भवनपुरा ब्लॉक अकोला के भोला पुत्र तेजवीर सिंह ने गांव के ही प्रधान के खिलाफ विकास से संबंधित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया और बताया ग्राम प्रधान ने 2021 से लेकर 2024 तक कोई गांव में विकास कार्य नहीं कराया है और मनरेगा के नाम पर सरकार के पैसों को फजी तरीके से निकाल लिया है अभी तक गांव में कोई खुली पंचायत नहीं की गई गांव के लोग नरकीय जीवन जीने पर बिवस है और बताया सभी सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं गांव के लोग शिकायत करते हैं तो उक्त प्रधान का कहना है तुम्हें जो करना हो कर लेना मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते जिलाधिकारी आगरा ने जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं तहसील दिवस में शेष शिकायतपत्रों को संबंधित अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिये है