नगर पालिका परिषद अछनेरा में धूमधाम के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
अछनेरा : नगर पालिका परिषद अछनेरा के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आज़ादी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ,अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती ओमवती द्वारा तिरंगें 🇮🇳 झंडे का आरोहण किया गया और उपस्थित सभी महानुभावों के द्वारा तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया । पालिका अधिशासी अधिकारी श्री कृष्ण कुमार भडाना व अध्यक्ष नगर पालिका और सभासदों द्वारा संयुक्त रूप से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की श्रंखला में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा, स्वतंत्रता सेनानी लाला सूरजभान गर्ग जी की प्रतिमा व शहीद प्रीतम सिंह जी की प्रतिमा , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा एवं चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । पालिका अधिशासी अधिकारी श्री कृष्ण कुमार भडाना द्वारा कार्यालय परिसर में उपस्थित नागरिकों,कर्मचारियों एवं सभासद गणो को भारत देश को आज़ादी दिलाने वाले वीरों के बलिदान के संबंध में तथा देश को आज़ादी मिलने के बाद ,इस आज़ादी को बनाए रखने के लिए ,विभिन्न युद्धों में लडकर शहीद हुए वीरों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदानों एवं वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर ,देश की आज़ादी को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया गया तथा सर्वोच्च बलिदानियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षयानगर पालिका श्रीमती ओमवती , पूर्व चेयरमैन महेन्द्रसिंह भगत जी ,पालिका के समस्त सभासदगणों, नगर के गणमान्य लोगों एवं समस्त कर्मचारीगणो, द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंत में सभी उपस्थित नागरिकों , सभासदगणो ,कर्मचारियों , मीडिया बंधुओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए, कार्यक्रम का समापन किया गया ।