ई-रिक्शा लगाने को लेकर हुई हिंसक झड़प,13 वर्षीय लड़की की मौत, कई घायल
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
खुटौना! ललमनियां थाना क्षेत्र के डुबरबोना गांव वार्ड न.-3 में सोमवार को 13 वर्षीया किशोरी का शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को दो पक्षों में ई- रिक्शा के गली में लगाने को लेकर हिंसक मारपीट हुई थी। इस हिंसक मारपीट में स्थानीय निवासी मो. मुस्तकीम की 13 वर्षीया पुत्री गुलफ्शा खातून को दूसरे पक्ष के मो. रमजानी उर्फ सिनूर और बेटा मो. आजाद समेत पांच लोगों के द्वारा डंडा से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। ईलाज के दरम्यान पीएमसीएच पटना में रविवार को उसकी मौत की खबर आई। पोस्टमार्टम के बाद डुबरबोना स्थित मृतिका का शव पहुंचते ही उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया और चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। मृतका की मां समीना खातुन व चाचा तफेजूल ने उसी गांव के मो. रमजानी समेत पांच लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पीएमसीएच पटना में फर्द बयान दर्ज कराया है। वहीं पीड़ित परिवार के तरफ से बीते शुक्रवार को थाने में आवेदन देने व प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है। घटना के बाद से सभी नामजद आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।