श्री राम हनुमान सेवा समिति ने किया 100 वां हनुमान चालिसा पाठ
नोएडा। इस मंगलवार श्री राम हनुमान सेवा समिति के द्वारा 100 वी हनुमान चालीसा का पाठ कल्याण कुंज सेक्टर 49 स्नातन धर्म मन्दिर पर किया गया ।प्रोग्राम आयोजक श्री मति मनोज शर्मा जी,(महिला मोर्चा प्रभारी)और धर्मेंद्र नन्दा जी (सलाहकार समिति )के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
जिसका संचालन विनोद शर्मा जी ने किया ,जिसकी अध्यक्षता पंडित राकेश कुमार मिश्रा ने की ।राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तनंद प्रधान जी और एनसीआर अध्यक्ष अशोक यादव ने भी अपने विचार में बताया कि श्री राम हनुमान सेवा समिति ने हर गाँव में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है जिसमे हनुमान सेवा समिति हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ पूरे नोएडा मे किसी ना किसी मन्दिर मे करते रहते है ।
इस मोके पर उपास्थि रहे (राष्ट्रीय अदयक्ष )मुकतानन्द प्रधान जी ,(राष्ट्रीयसचिव)राम निवास यादव जी,(संस्थापक )अनिल मास्टर ,(एनसीआर अद्यक्ष अशोक यादव )अशोक यादव ,(ग्रेटर नोएडा प्रभारी) दीपक शर्मा ,(युवाअदयक्ष) सौरव यादव ,काजल श्रीवास्तव ,आदि भक्त उपस्थित रहे ।