एडीसीपी नोएडा द्वारा थाना प्रभारी सेक्टर-20 व पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत फुट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।
दिनांक 30/06/2024 को एडीसीपी नोएडा द्वारा थाना प्रभारी सेक्टर-20 व पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल, सेक्टर-18, अट्टा मार्किट व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए कानून व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा मॉल, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया एवं सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक प्रवेश करने वाले व्यक्ति को चेक करे तथा कुछ भी संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दे। उनके द्वारा फुट पेट्रोलिंग के दौरान नागरिकों के साथ संवाद भी किया गया एवं उन्हे पुलिस हेल्पलाइन व सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।