थाना दादरी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Video News

थाना दादरी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

ग्रेटर नोएडा। दिनांक 27.02.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के पुत्र यश मित्तल का अपहृण कर लेने तथा वादी के पुत्र की एवज में 6 करोड़ रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 364ए भादवि पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
अभियुक्तों द्वारा अपहृत यश मित्तल की हत्या कर दी गयी थी। मुकदमा उपरोक्त मे विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर धारा 302/201/120बी भादवि की वृद्धि की गयी थी। थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.07.2024 को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त शशिकान्त पाल पुत्र दयानन्द पाल निवासी रेलवे फ्लाईओवर के पास, पाल एजेन्सी मौहल्ला लक्ष्मीनगर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा उम्र 27 वर्ष को आरवी नार्थलैण्ड बाईपास सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना दादरी पुलिस द्वारा पूर्व में 05 अभियुक्तों (03 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *