थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा एक्सीडेन्ट करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी (टाटा ऐस) बरामद
नोएडा। दिनांक 29/06/2024 को वादी द्वारा थाना सेक्टर-24 पर प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई कि उनका पुत्र उम्र 2 वर्ष को दुकान पर सामान लेने जाते समय गाड़ी (टाटा ऐस) के अज्ञात चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाकर जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-24 पर मु0अ0सं0 276/2024 धारा 279/304(ए) भादवि पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए घटना कारित करने वाले वाहन को चिन्हित किया गया।
आज दिनांक 01/07/2024 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त कल्याण सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी ग्राम नंगला धीर, थाना नारखीर, जिला फिऱोजाबाद उम्र करीब 27 वर्ष को दिल्ली जाते हुए ईस्कान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी (टाटा ऐस) रजि0 सं0 डीएल 1 एल.ए.बी 5863 बरामद किया गया है।