श्री राम हनुमान सेवा समिति ने किया 101 वीं हनुमान चालीसा पाठ
नोएडा। श्री राम हनुमान सेवा समिति के द्वारा हर मंगलवार अलग अलग मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है इसी के अंतर्गत इस मंगलवार 101वी हनुमान चालीसा का पाठ सेक्टर 50 स्नातन धर्म मन्दिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । प्रोग्राम आयोजक धर्मेंद्र नन्दा जी ( समिति के मुख्य सलाहकार ) के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ किया । जिसका संचालन मन्दिर के संचालक पंकज पांडेय और विमलेश पांडेय जी ने किया ,जिसकी अध्यक्षता सतपाल यादव ने की ।राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तनंद प्रधान जी और एनसीआर अध्यक्ष अशोक यादव ने अपने विचार में बताया श्री राम हनुमान सेवा समिति हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ नोएडा और ग्रेटर नोएडा या अन्य जगह जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाता है । धर्मेंद्र नन्दा ने बताया कि हमारी समिति मे करीब 45 गांव के लगभग 450 लोग इस मुहिम में साथ है और सभी अपने अपने यहाँ मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमान चालीसा के अलावा समिति के द्वारा पहली बार हनुमान पचिसा का पाठ विशेष रूप से किया गया ।
इस मोके पर उपास्थि रहे (राष्ट्रीय अदयक्ष )मुकतानन्द प्रधान जी ,(राष्ट्रीय सचिव)राम निवास यादव जी,(संस्थापक )अनिल मास्टर ,(एनसीआर अध्यक्ष)अशोक यादव (रास्ट्रीय उपाध्यक्ष )भागवत् दयाल शर्मा (युवा अध्यक्ष) सौरव, यादव ,अनूप नन्दा,भगवान् दास,महेंद्र कुमार, राजेश तिवारी, अशोक अग्रवाल, मुकेश शर्मा, उमेश वर्मा,महिला मोर्चा प्रभारी श्री मति मनोज शर्मा जी ,वंदना शर्मा,काजल,रजनी ,बबीता श्रीवास्तव , दिनेश बियानी,आदि अनेक भगतो ने उपस्थित रह कर भजन कीर्तन भी किया ।