भ्रष्ट लेखपाल ने जमीन की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लिए 2 लाख रुपए,जिलाधिकारी से हुई शिकायत
प्रमोद यादव
नोएडा:-भाजपा युवा मोर्चा नोएडा महानगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के मण्डल अध्यक्ष आकाश शर्मा ने एक लेखपाल पर 2 लाख रुपए लेने के गम्भीर आरोप लगाए हैं ,बताया यह भी गया है कि रुपए लेने के बाद लेखपाल का ट्रांसफर हो गया और मण्डल अध्यक्ष का काम नहीं हुआ ।इसको लेकर मण्डल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखित में शिकायत दी है और कार्यवाही की मांग की है ।
जिलाधिकारी को दी गई लिखित शिकायत में मण्डल अध्यक्ष आकाश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा निवासी ई 168 सेक्टर 7 नोएडा ग्राम हरौला मकनपुर तहसील दादरी ने बताया कि हमारी तहसील में हमारे यहां के लेखपाल लोकेंद्र पाल सिंह ने हमारी जमीन की रिपोर्ट लगाने के मामले में मेरे दादाजी से 2 लाख रुपए की नगद राशि ली और कहा गया कि मैं रिपोर्ट लगाकर तहसील में जमा कर दूंगा ।मेरे दादाजी दिल के मरीज हैं और हम एक किसान परिवार से है बाद में पता चली कि लेखपाल का ट्रांसफर हो गया है और हमारा काम भी नहीं हुआ है ।और हम लेखपाल से बात करने की कोशिश करते हैं तो हमें नजर अंदाज कर दिया जाता है ।और कहा कि ऐसे भ्रष्ट लेखपाल पर बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जाए और हमारे रुपए वापस किए जाएं ।