राजलक्ष्मी लांबा बोलीं-दक्षिण से लेकर उत्तर तक हर तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का जुड़ाव दिखाई दे रहा

Politics

आगरा भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव में देशभर से 400 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस बड़े लक्ष्य को भाजपा का हर कार्यकर्ता जमीन पर उतारने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। तमिलनाडु के मदुरई की राजलक्ष्मी लांबा ने भी पीएम को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशभर में लोगों को जागरूकता करने के उद्देश्य को लेकर 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरई से बुलेट मोटर साइकिल पर निकली हैं। अपनी यात्रा के 61वें दिन आगरा पहुंची बुलेटरानी के नाम से फेमस राज लक्ष्मी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह पीएम को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। मेरी यात्रा का मकसद लोगों को पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों के प्रति जागरूक करना है।

  1. 12 फरवरी को मदुरई से शुरू की थी यात्रा
    बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी लांबा जब आगरा पहुंची तो उनके चेहरे पर थकावट के भाव दिखाई नहीं दिए बल्कि वह जोश से लबरेज दिखाई दी। उन्होंने कहा कि उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि पीएम मोदी को भारत का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हुए देखना। उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे लीडर है जो देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। उनका सिर्फ एक ही नारा है “वोट फॉर नेशन वोट फॉर मोदी”। इसी नारे के साथ वह तमिलनाडु के मदुरई से 12 फरवरी को निकली थी। अभी तक वह 19000 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी है। अभी और उन्हें दो हजार किलोमीटर यात्रा तय करनी है। आगरा से निकलने के बाद वह अलीगढ़, मुजफ्फरनगर होते हुए हरियाणा एवं अन्य शहरों एवं राज्यों से गुजरते हुए दिल्ली में 18 अप्रैल को उनकी यह बुलेट यात्रा संपन्न होगी।

सशक्त और समृद्ध बने भारत
राजलक्ष्मी का कहना है कि 21000 किलोमीटर की 65 दिवसीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ एक ही है कि भारत सशक्त और समृद्ध बने। हम भारत को दुनिया के विश्व पटेल पर सबसे अधिक सशक्त देखना चाहते हैं। देश और धर्म की रक्षा के लिए हमें प्रधानमंत्री पर विश्वास है। राजलक्ष्मी ने कहा के प्रधानमंत्री ने इस बार एक नारा दिया है कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि मैं अभी तक 19000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हूं। दक्षिण से लेकर उत्तर तक इन 61 दिनों में जो देखा है उसके अनुसार देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रेम करती है। आम जनता को विश्वास है कि अगर भारत को कोई विकसित एवं सशक्त बना सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *