कंगना रनौत,स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी भाजपा से लड़ रहीं हैं चुनाव,इसमें कौन सबसे रईस,जानें किसके पास है अकूत धन-दौलत

Politics

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है।चार चरण का मतदान हो चुका है।भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस सभी सियासी पार्टियां चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं।भाजपा ने इस बार चुनाव में कई नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारा है।इनमें से एक हैं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत। कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ रहीं हैं।कंगना ने नामांकन कर दिया है। नामांकन से कंगना की संपत्ति का खुलासा हुआ है।कंगना के अलावा टीवी सीरियल से सियासत तक का सफर तय करने वालीं भाजपा की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी भी यूपी के अमेठी से चुनावी मैदान में हैं।इसके अलावा दिग्गज फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी भी यूपी के मथुरा से तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं।तीनों में किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है।

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं। इस बार लोकसभा चुनाव से कंगना ने अपने सियासी करियर की शुरुआत की है। कंगना ने कल मंगलवार को अपना नामांकन किया।कंगना के चुनावी हलफनामे के मुताबिक कंगना के पास कुल 91.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कंगना के पास 28.7 करोड़ रुपये की चल जबकि 62.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

कंगना के एफिडेविट के मुताबिक कंगना के पास 6.7 किलोग्राम सोने के गहने हैं,जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। कंगना के पास लगभग 50 लाख रुपये की वैल्यू वाली 60 किलोग्राम चांदी के बर्तन और गहने भी हैं। कंगना के पास 3 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वेलरी भी है। कंगना के पास 98 लाख रुपये की कीमत वाली BMW कार, 58 लाख रुपये कीमत वाली मर्सिडीज बेंज और 3.91 करोड़ रुपये वाली Mercedes Maybach कार हैं। कंगना के पास एक Vespa स्कूटर भी है,जिसकी कीमत 53 हजार रुपये है।कंगना के पास 2 लाख रुपये कैश और बैंक में 1.35 करोड़ रुपये जमा हैं। कंगना पर 17 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।

बात अगर प्रॉपर्टी की करें तो देशभर में कंगना ने खूब जमीनें खरीदी हैं। कंगना के पास चंडीगढ़ में चार कमर्शियल यूनिट और मुंबई और मनाली में भी एक-एक कमर्शियल बिल्डिंग है। मुंबई में कंगना के पास तीन फ्लैट हैं,जिनकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है जबकि मनाली के बंगले की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस ने साल 2022-23 में अपनी इनकम 4 करोड़ रुपये दिखाई थी।

कंगना के नाम पर 50 LIC पॉलिसी भी हैं। जबकि उनके खिलाफ 8 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। कंगना ने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है।

स्मृति ईरानी भाजपा की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री हैं। उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा से स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं।स्मृति ईरानी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 8,75,24,296 रुपये बताई है। जबकि उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8,81,77,790 रुपये हैं। दोनों की कुल संपत्ति 17 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

एफिडेविट के मुताबिक स्मृति ईरानी के पास कुल 1,08,740 रुपये नकद हैं। जबकि बैंक में 25 लाख से ज्यादा रकम जमा है। स्मृति ईरानी ने 88,15,107 रुपये बॉन्ड में निवेश किए हैं। डाकघर में 30 लाख रुपये से ज्यादा पैसा जमा है। स्मृति ईरानी के पास कुल 37 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण हैं। 27 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले वाहन भी हैं। स्मृति ईरानी के पास कुल 3 करोड़ से ज्यादा की चल और 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है। स्मृति ईरानी पर 16 लाख रुपये से ज्यादा का लोन भी है।

जुबिन ईरानी की संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 3 लाख से ज्यादा कैश है। जबकि बैंको में 39 लाख से ज्यादा पैसा जमा है।जुबिन ईरानी ने 49 लाख रुपये से ज्यादा पैसा बॉन्ड में निवेश किया है। डाकघर में 3 लाख 50 हजार रुपये जमा है। 1 लाख रुपये से ज्यादा के गहने भी हैं। जुबिन ईरानी के पास 4 लाख 70 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत की कार है। उन पर कोई भी लोन नहीं है।

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा से भाजपा से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।हेमा मालिनी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। हेमा मालिनी के पास कुल 129 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि उनके पति धर्मेंद्र के पास 169 करोड़ रुपये की धन-दौलत है। दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 297 करोड़ रुपये है।

हेमा मालिनी के पास 7 महंगी कारें हैं,जिनकी कीमत 61 लाख 53 हजार 816 रुपये है। हेमा मालिनी के पास 2 करोड़ 96 लाख रुपये की विरासती संपत्ति भी है। हेमा मालिनी के पास कुल 13 लाख से ज्यादा कैश और धर्मेंद्र के पास 43 लाख रुपये से ज्यादा कैश है। हेमा मालिनी के पास बैंक में 1 करोड़ 13 लाख और 46 हजार रुपये हैं। जबकि अन्य वित्तीय संस्थाओं में हेमा मालिनी ने कुल 4 करोड़ 28 लाख 54 हजार 44 रुपये जमा किए हैं। हेमा मालनी ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम शेयर में निवेश की हुई है।

हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ 39 लाख रुपये से ज्यादा के गहने भी हैं। इसके अलावा उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी भी है। वहीं धर्मेंद्र के पास भी 136 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टीज हैं। हेमा मालिनी पर 1 करोड़ 42 लाख जबकि धर्मेंद्र पर 6 करोड़ 49 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *