ऑटो और कार की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की ऑन द स्पॉट मौत,

Video News

ऑटो और कार की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की ऑन द स्पॉट मौत,

राहुल कुमार प्रियदर्शी

बिहार!बेगूसराय में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा एफसीआई थाना इलाके के रतन चौक पर मंगलवार अहले सुबह हुआ। सुबह करीब 5.30 बजे ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हो गई।ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंची। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में 10 से ज्यादा लोग सवार थे। ऑटो सिमरिया की ओर से जीरो माइल की तरफ जा रही थी, तभी उसकी कार से टक्कर हुई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग मौके का मंजर देखकर सहम गए।ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। प्रशासन ने उनके शवों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला।साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है। कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *