बेखौफ़ अपराधी…..खुनी खेल
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
राजनगर! मधुबनी जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर रेलवे क्रॉसिंग स्थित 10 टोला में शुक्रवार की देर रात विजय कुमार दास को बेखौफ़ अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल युवक को ग्रामीण व परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसका ट्रीटमेंट किया, डॉक्टर ने युवक के शरीर से गोली निकाल दी। प्राप्त जानकारी अनुसार गोली दाहिने हाथ में लगी थी। गोली मारने वालों की पहचान जख्मी युवक द्वारा कर ली गई है। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान जख्मी युवक ने बताया की गोली मारने वाला शख्स सरयू दास का पुत्र बजरंगी दास है।उक्त घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। फिलहाल जख्मी युवक का इलाज न्यूज़ संकलन तक जारी ही था।