400 स्कूलों के शिक्षक नहीं बना पा रहे हैं ऑनलाइन हाजिरी
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
जिलों की रिपोर्ट बताती है कि बिहार के करीब 75 हजार स्कूलों में 400 ऐसे स्कूल हैं, जहां एक भी शिक्षक हाजिरी नहीं बना पा रहे हैं। पदाधिकारी के मुताबिक सुदूर इलाके में इंटरनेट सेवा के ठीक से काम नहीं करने से यह दिक्कत आ रही है। इंटरनेट सेवा जिन स्कूलों के पास बाधित रहती है, वहां के शिक्षकों को बताया गया है कि वह अपने मोबाइल पर लॉगइन पहले ही कर लें। अगर पोर्टल पर पहले से लॉगइन रहेगा तो स्कूल के पास पहुंचने के बाद भी ऑनलाइन हाजिरी बनाने में दिक्कत नहीं आएगी। बता दें की शिक्षा विभाग प्रतिदिन सभी जिलों के स्कूलों की निगरानी कर रहा है।11 जुलाई के अनुसार सर्वाधिक 66 स्कूल कैमूर और 31 सहरसा जिले के हैं। जहां शिक्षक हाजरी नहीं बन पा रहे हैं। बता दें बेगूसराय, कटिहार और शेखपुरा के सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी बनी है। पटना में 39 स्कूलों के एक भी शिक्षक हाजिरी नहीं बना सके। जिले में कुल स्कूलों की संख्या 3393 है, जिनमें 22 हजार 564 शिक्षक हैं। सबसे अधिक वैशाली जिले के 87 प्रतिशत और सबसे कम सहरसा जिले के 77 प्रतिशत शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनायी है। राज्य में पांच लाख 59 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें एक लाख चार हजार के करीब ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी ऑनलाइन हाजिरी नहीं बन रही है। विभाग ने कहा है कि सितंबर माह तक ऑनलाइन के साथ-साथ उपस्थिति पंजी पर भी शिक्षक हाजिरी बनाएंगे। ताकि, किसी कारण से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना पाने की स्थिति में शिक्षक को कोई दिक्कत न हो।