डीसीपी महिला सुरक्षा श्री रविशंकर निम के पर्यवेक्षण व एडीसीपी महिला सुरक्षा व एसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में लगातार पति पत्नि के विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाया जा रहा है
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी महिला सुरक्षा श्री रविशंकर निम के पर्यवेक्षण व एडीसीपी महिला सुरक्षा व एसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में लगातार पति पत्नि के विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाया जा रहा है, इसी क्रम में आवेदिका श्रीमती मोनिका (काल्पनिक नाम) निवासी बिसरख का एक प्रार्थना पत्र अपने पति नवनीत (काल्पनिक नाम) के विरुद्ध दिनांक 07.11.2023 को महिला सहायता प्रकोष्ठ में मध्यस्थता हेतु प्राप्त हुआ। जिस पर प्रभारी निरीक्षक नीरज चौधरी व महिला आरक्षी मधु मलिक द्वारा दोनों पक्षों को भिन्न-भिन्न तिथियों पर बुलाकर मध्यस्थता कराई गई। इन दोनों में मुख्य विवाद का कारण था कि आवेदिका अपनी सास के साथ नहीं रहना चाहती थी जबकि पति अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ना चाहता था व पति वर्तमान में अपनी मां के साथ ही रह रहा था जिस पर आवेदिका का कहना था कि वह मुझ पर व मेरे बच्चों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसी कारण दोनों में काफी विवाद था। समझाने बुझाने के उपरांत दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है। दोनों ने लिखित समझौता नामा भी दिया गया है। इन दोनों ने वर्ष 2011 में प्रेम विवाह किया था व इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। पति पत्नी दोनों ही प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं।